उत्तराखंडहरिद्वार

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बनेगा भारतः भक्त दुर्गादास



• लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत की कामना हेतु वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में संचालक भक्त दुर्गादास ने स्व. हीराबैन की प्रतिमा के समक्ष की 12 घंटे की मौन साधना व भजन कीर्तन

हरिद्वार (3 जून) लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत व प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की कामना हेतु उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था वैष्णो देवी गुफा मंदिर माता लाल देवी हरिद्वार में संस्था के प्रबंधक भक्त दुर्गादास द्वारा तोन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पूर्ण बहुमत एवं उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कामना हेतु रूद्राभिषेक से अनुष्ठान प्रारम्भ किया गया। तथा अगले दिवस अमृतसर से आये महंत देवीदास व बिल्ला महंत खैराती लाल एवं कई संत-महन्तों द्वारा पक्के भट भजनों का आयोजन किया गया। लाल माता मंदिर के प्रांगण में स्व. श्रद्धेय हीराबैन की प्रतिमा के समक्ष भक्त दुर्गादास द्वारा 12 घंटे की मौन साधना की गयी। साधना के पश्चात् भक्त दुर्गादास ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र के रूप म स्थापित होगा। देश की जनता ने जाति धर्म के बंधन से उपर उठकर नरेन्द्र मोदी की नीतियों व जनकल्याणकारी कार्यों को समर्थन देते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया है।

विशेषकर मातृशक्ति ने नरेन्द्र मोदी में विश्वास व्यक्त करते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक उन्ह अपना विशेष स्नेह दिया है। मातृशक्ति के आशीर्वाद स्वरूप केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी पुनः तीसरी बार प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रत्येक चुनाव में अपनी माता जी से आशीर्वाद लेकर चुनावी समर में उतरते थे। आज देश की कराड़ों माताओं का आशीर्वाद उनके साथ है। पूज्य लाल माता जी के आशीर्वाद व प्रेरणा से तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन मंदिर के पवित्र प्रांगण में किया गया है। निश्चित रूप से कल होने वाली मतगणना में नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button