उत्तराखंडहरिद्वार

सिडकुल महाप्रबंधक पूरण सिंह राणा ने नये औद्योगिक क्षेत्र लक्सर का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश

हरिद्वार/लक्सर  सिडकुल महाप्रबंधक पूरण सिंह राणा ने प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद सजवान , एसडीओ पेयजल जोशी गिरधर सिंह रावत क्षेत्रीय प्रबंधक, हरिद्वार तथा सिडकुल के तकनीकी टीम के साथ सिडकुल द्वारा नये औद्योगिक क्षेत्र लक्सर का निरीक्षण किया गया।

वर्तमान में खानपुर में कुल 80 ऐकड भूमि सिडकुल के पास उपलब्ध है जिस पर औधोगिक छेत्र विकसित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर develop करने के लिए पेयजल विभाग के अधिकारियों को तत्काल डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये गये इसके अलावा इस क्षेत्र के ग्रामीणों से भी मुलाक़ात की तथा ग्रामीणों से औद्योगिक क्षेत्र से लगती जमीनों को अधिग्रहण करने पर वार्ता की गई, जिसके ग्राम प्रधान एम अन्य ने इस सम्बन्ध में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है।
तदोपरांत सिडकुल हरिद्वार में निर्माणाधीन फ़्लैटेड फैक्ट्री परियोजना , रेंट बेस्ड वर्कर हॉस्टल व निर्मित किए जा रहे पेट्रोल पम्प  का निरीक्षण किया गया।


निर्माणाधीन फ़्लैटेड फैक्ट्री के अन्तर्गत चालीस हज़ार Sqr meter area में चार ब्लॉक जी प्लस थ्री बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसने एक साथ एक जगह लगभग १०० small enterprises को एक जगह में अपनी इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए जगह दी जाएगी कार्यदायी संस्था पेयजल विभाग के अधिकारियों को साईट पर हो रहे कार्यों समय से व गुणवत्तापरक करने के निर्देश दिये गये
इसके साथ साथ लैंडोरा में स्थापित किए जा रहे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण किया गया आरएम हरिद्वार को स्थापित किए जा रहे पार्क में आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिये गये।


मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड में इंडस्ट्री , सर्विस सेक्टर व अन्य क्षेत्र में निवेश करने वाले सभी इंडस्ट्री person को प्राथमिकता से निर्मित पालिसी के तहत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button