योगगुरु बाबा रामदेव बोले: कुछ ऐतिहासिक भूले हुई है जैसे तीर्थो के नाम अल्लाहाबाद,फैजाबाद,जबकि उनके कोई लेना देना नही:देखे वीडियो
योगगुरु बाबा रामदेव ने हैदराबाद का नाम भाग्य नगर रखने के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया है ,
इनको कुछ मुगलों और अंग्रेजों ने पहचान मिटाने का प्रयास किया ,और हैदराबाद के प्राचीन नाम भाग्य नगर है और वही होना चाहिए ,
बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है और त्योहारों के साथ लोगों ने मास्क लगाने बंद कर दिए है ,सबके कहूंगा कि 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी को अपनाए,
कहा कि वैक्सीन की प्रधानमंत्री खुद निगरानी कर रहे है मगर वैक्सीन कोरोना की दवाई नही है ,और एक बार संक्रमित होने के बाद यह कार्य नही करेगी ,
इसलिए योग और आयुर्वेद को ही अपनाए
बाबा रामदेव ने रुचि सोया कंपनी के बारे में कहा कि रुचि सोया एक लिस्टेड कंपनी है और उसकी मदर कंपनी पतंजलि है और इसका मार्किट में शेयर जल्द लेकर आएंगे ,दिसंबर में ही बता देंगे कि कितने डाइल्यूट करेंगे ,
ट्रस्टी शिप का हमारा सिद्धांत है कि सब आगे बड़े और इसको लेकर बड़ी कार्ययोजना है,
शेयर के भाव बढ़ रहे है और लोगों की इसमें बहुत रुचि है और अब यह कोमोडिटी कंपनी नही रह गयी है बल्कि इससे 90 एफएमसीजी प्रोडक्ट्स लेकर आ रहे है ,और पाम आयल के प्लांटेशन के कार्यो को बहुत बड़ा रहे है और एडिविल आयल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बहुत बड़ी योजना है ,
बाबा रामदेव आज निवर्तमान शंकराचार्य और भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी के समाधि मंदिर के शिलान्यास और स्मृति कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मीडिया से वार्ता कर रहे थे