लोकतंत्र के आगे लठ तंत्र हार गया और ये जीत वो मंगलौर की जनता को समर्पित करते हैं:काजी निजामुद्दीन
हरिद्वार। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने जीत दर्ज की है। काजी निजामुद्दीन ने 422 वोटो से भाजपा के करतार भड़ाना को शिकस्त दी है। जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान कई निजामुद्दीन ने अपनी जीत को लोकतंत्र की जीत बताया और कहा कि चुनाव में उनकी लड़ाई सीधी सरकार से थी। सरकार ने उन्हें हराने के लिए तमाम कोशिश की लेकिन लोकतंत्र के आगे उनकी कोशिशें नाकाम रही। और मंगलौर विधानसभा में लोकतंत्र के आगे लठ तंत्र हार गया और ये जीत वो मंगलौर की जनता को समर्पित करते हैं।
बता दे कि काजी निजामुद्दीन की जीत के बाद दूसरे नंबर पर भाजपा के करतार सिंह भड़ाना और तीसरे नंबर पर बीएसपी के उबेदुर्रहमान रहे।