उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो साइबर ठगो को राजस्थान से धर दबोचा

*कोतवाली ज्वालापुर*


*

*प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार की फर्जी वेबसाइट बनाकर की गई थी ठगी*

*घटना में बैंक अधिकारियों /कर्मचारियों के नाम आये प्रकाश में  होगी उनकी भी जांच*

*एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण हेतु संयुक्त पुलिस टीमों का किया गया था गठन*


दिनांक 19/06/2024 को वादी पंकज कुमार पुत्र सीता प्रसाद निवासी प्रबंधक प्रेम नगर आश्रम कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर  अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रेम नगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट से मिलती-जुलती एक अन्य वेबसाइट बनाकर जिससे आश्रम के व्यक्तियों से झूठ बोलकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 526/2024 धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अनावरण/अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर को आवश्यक निर्देश दिए गए ।


क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में संयुक्त  टीमें गठित की गई।

   संयुक्त टीमो द्वारा साइबर अपराध कार्यलय से संबंधित खातों का विवरण/CIU के माध्यम से  जानकारी/लोकेशन CDR  एकत्रित कर टीमें राजस्थान रवाना हुई।
टीमों द्वारा समस्त जानकारी प्राप्त करते हुए कड़ी से कड़ी मिलाते हुए  सुराग रसी पता रसी कर, लगातार रात कार्य करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।

उक्त के क्रम में ग़ैर राज्य जाकर तत्काल सटीक जानकारी एकत्र कर अभियुक्त 1-दीपक प्रजापति पुत्र सीताराम निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान 2-साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डींग राजस्थान हाल मोहल्ला ठाटर कॉलोनी थाना आमेर जयपुर राजस्थान को थाना खोह जिला डिंग राजस्थान से पकडा गया। पूछताछ में उनके अन्य साथियों तथा बैंक के कुछ अधिकारियों /कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए हैं । साइबर धोखाधड़ी के संबंध में उनकी भूमिका की विस्तृत जाँच की जाएगी।

*नाम पता आरोपी*
1-दीपक प्रजापति पुत्र श्री सीताराम प्रजापति निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे 31नंबर सुजानगढ़ थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान

2-साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डीग राजस्थान हाल निवासी मोहल्ला ठाटर कॉलोनी मकान नंबर 21 थाना आमेर जिला जयपुर राजस्थान

*बरामदगी का विवरण*
1-03 मोबाइल फोन एंड्राइड  01 फ़ीचर फ़ोन- अलग-अलग कंपनी के

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0नरेश गंगवार
2-हे0का0 योगेश (साइबर सेल)
3-हे0का0 शक्ति सिंह (साइबर सेल)
4-का09 रोहित- थाना ज्वालापुर
5-का0 योगेश(CIU)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button