
*भयमुक्त मतदान का दिया संदेश*
हरिद्वार/ आगामी मंगलोर विधानसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने व संवेदनशीलता को कम करने के उद्देश्य से कस्बा मंगलोर के मोहल्ला पठानपुरा, मौ0मालनपुरा, मोहल्ला सराय अजीज, मोहल्ला खालसा, मोहल्ला किला मोहल्ला बंदरटोल मोहल्ला बिहार किला, मोहल्ला टोली लालबाड़ा , मोहल्ला सैनीपुरा आदि अनेक मोहल्ले में फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च पीसी आनंद सिंह राणा के हमराह व सीसी रमेश चंद्र के हमराह दो कंपनी पीएससी, पीसी मोहन सिंह के हमराह, दो प्लाटून आईआरबी, एक कंपनी SSB C.C, गंगा राम के हमराह, एक कंपनी आइटीबीपी C.C पूरन राम के हमारा 120 होमगार्ड व जनपद पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मंगलौर, व जनपद के अन्य प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष मौजूद रहेl