थाना पथरी
Haridwar news 14/8/23 को एकड़ खुर्द पथरी निवासी महबूब ने अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण के संबंध में थाना पथरी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पीड़िता को पूर्व में ही बरामद कर लिया गया था। जिसके आधार पर उपरोक्त में धारा 366/376 (2)(ढ) व 5(ठ) पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर रही टीम को आज दिनांक 25/8/2023 को ग्राम गाडोवाली से अभियुक्त शाहरुख पुत्र इसरार निवासी गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार को दबोचने में सफलता हाथ लगी।
गिरफ्तार अभियुक्त शाहरुख पुत्र इसरार निवासी गाडोवाली थाना पथरी हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1-म.उ.नि करुणा रौकंली
2-कां.92 तरसेम