क्राइमउत्तराखंडहरिद्वार

haridwar news थाना कनखल पुलिस की तेजतर्रार कार्यशैली से पकड़ा गया कुकर्म काआरोपी

 

दिमागी रूप से कमजोर को दोनों आरोपियों ने बनाया था खेत में अपना शिकार

संवेदनशील घटना को कनखल पुलिस द्वारा सूझबूझ से किया गया हल

 

haridwar news   13.08.2023 को बबीता निवासी कनखल द्वारा कनखल पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मेरे पुत्र के साथ 1-सुरेश उर्फ निक्कू व 2-मामचन्द निवासीगण नूरपुर पंजनहेडी, कनखल ने मेरे नाबालिक बेटे, जो मानसिक रुप से थोड़ा कमजोर है के साथ गांव से बाहर खेत में कुकर्म किया व घटना के बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए, मेरा बेटा बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कनखल में तत्काल गंभीर धाराओं 377 IPC, 5(K),(G)/6 Pocso एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।

haridwar news  प्रकरण नाबालिक से जुड़ा हुआ एवं घटना बेहद संवेदनशील होने के कारण घटना के अनावरण हेतु कनखल पुलिस द्वारा बेहद सावधानीपूर्वक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं आरोपियों की तलाश की गई। आरोपी बेहद शातिर थे और घटना के बाद से ही लगातार अपने घर से फरार थे व बार-बार अपने छुपने की जगह बदल रहे थे। इस कारण उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।

इस पर कनखल पुलिस द्वारा सूझबूझ के साथ मैन्युअली एवं इलेक्ट्रॉनिकली जांच पड़ताल आगे बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश करी जिस पर मुखबिर की सूचना पर आज 15 अगस्त को जियापोता से आगे प्रतीक अस्पताल से लगातार पुलिस से बच रहे अभियुक्त सुरेश को दबोचा व दूसरे फरार अभि0 मामचंद की गिरफ्तारी के सरगर्मी से प्रयास किये जा रहे हैं।

haridwar news गिरफ्तार अभि0 सुरेश को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर, न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभि0
(1) सुरेश उर्फ निक्कू पुत्र रमेश निवासी नूरपुर पंजनहेडी थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष

पुलिस टीम–
1-उ0नि0 सोनल रावत
2- का0 674 जसवीर सिह
3-का0 103 सन्दीप कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button