
हरिद्वार। विशाल शर्मा द्वारा 6:35 पर सूचना दी गई कि महाराजपुर कला गांव रईसी मैं एक हिरण का बच्चा भटक कर आ गया जिसको कुत्तों ने जख्मी कर दिया था सूचना पर देरी न करते हुए कांस्टेबल 1533 अनिल सिंह कांस्टेबल 462 जितेंद्र यादव मौके पर हिरण के बच्चे को रेसिक्यों करने बिना देरी किए हुए पहुंचे गांव से सूचना मिलने के तत्पश्चात वन विभाग की टीम को फोन द्वारा सूचित किया गया हिरण के बच्चे को सकुशल रेस्क्यू करने हेतु वन विभाग की टीम में मौजूद रहे वन विभाग के दरोगा जातिराम एवं उनके चालक अब तक पुलिस टीम द्वारा एवं वन विभाग की टीम द्वारा राईसी चौकी क्षेत्र से तीन हिरण के बच्चों को सकुशल बचाया गया है
पुलिस टीम
1-कांस्टेबल 1533 अनिल
2-कांस्टेबल 462 जितेंद्र यादव
वन विभाग टीम वन
1-दरोगा जाति राम
2- चालक गुरुजन सिंह
3-पंकज