राजनीती

सरकार को बदनाम कर रहे अधिकारी : विदित


हरिद्वार।
साईं गली भूपतवाला में 15 दिन से पानी नहीं क्षेत्र में धर्मशाला आश्रम मौजूद कुंभ सर पर है और वही अधिकारियों की कार्यशैली इतनी लचर शहर में अमृत योजना द्वारा सैकड़ों गलियों में लाइन डाली जा रही है और वही कुछ गलियों को अनदेखा करने का काम अमृत योजना के अधिकारी जल संस्थान के अधिकारी कर रहे हैं पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि सरकार में अधिकारी बे लगाम है खुद 15 दिन से फोन किया अधिकारी सुनने को तैयार नही सिर्फ टाल मटोली करने का कार्य किया जा रहा है यदि आज शाम तक काम नही किया गया तो कल धरना दिया जाएगा भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि शहर में कुंभ के नाम पर पहली बार ऐसा हो रहा है जहाँ पार्षदो से एक कुम्भ के लिए एक भी प्रस्ताव नही मांगा जिस प्रकार अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगी है मंत्री मदन कौशिक कुम्भ को लेकर चिंतित है परंतु अधिकारी सिर्फ ऑफिस में बैठकर कुम्भ करने में लगे है यदि यही रवैया रहा तो सड़कों पर उतर कर अधिकारियों के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा चेतन रघुनाथ भवन सुंदर कुमार बाली साईं मंदिर रूपराम श्री गंगा धाम महिंद्र जगदंबा धाम ओम प्रकाश माली सदन श्री राम रावल सियाराम धाम जसवंत मोहन दास आश्रम जय भगवान पंडित लक्ष्मीचंद धर्मशाला अनिल संतोष सेवा सदन सुनीता सचदेवा निशांत सचदेवा भगवान दिन नितिन शर्मा राजेश चौधरी जगत राम गिरी विकल राठी रितेश वसिष्ठ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button