हरिद्वार
आशाओं का दसवे दिन धरना जारी,देखे वीडियो

हरिद्वार। जिला महिला हॉस्पिटल में सैकड़ों की तादाद में दसवे दिन भी धरना प्रदर्शन किया क्योंकि उनको चैलेंज किया गया था यह कल वहां पर धरना नहीं देने देंगे इसलिए हमने अपने धरने को वहीं पर बैठ गए।
हमारी एक आशा बहन को जिस को चोट लगी थी वह हॉस्पिटल में एडमिट है।आशाओं के धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने हालचाल जाना। और समस्त आशाओं का भी आशा बहने बहुत दिन से धरने पर बैठी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोई सुध नहीं ली, किसी ने भी और हमारी परेशानी को देखते हो हमसे मिलने आए। संगठन की अध्यक्ष राजेश्वरी चौहान,सविता सोदाई मधु शीला, सुधा,सुरेंद्र,संगीता, बबली, ममता शर्मा मीरा समस्त आशा कार्यकर्ता