
दिनांक 08/12/25 को सिडकुल पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग /शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान अलग-अलग स्थान से संदिग्ध तोसीन व दीपू यादव को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए दबोचा। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 611/25 व 612/25 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*पकड़े गए आरोपित-*
1. तोसीन पुत्र शमशाद निवासी ग्राम कवाल जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता ध्यान सिंह का मकान नेहरू कॉलोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2. दीपू यादव पुत्र घसीटे लाल निवासी ग्राम बालामऊ कचोना हरदोई उत्तर प्रदेश हाल पता शनिदेव मंदिर के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी का विवरण*
1. कुल बरामदगी रुपए 2785/ व सट्टा बुक पैन
*पुलिस टीम*
1- हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
2- कांस्टेबल रोहित कुमार



