haridwar news दिनेश अग्रवाल पुत्र अचरू राम निवासी हरियाणा जोकि अपने आपको बद्री बावला धर्मशाला का ट्रस्टी होना बताता है ने अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज के चैंबर में घुसकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, उनकी जूनियर ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ अश्लील हरकत की जाते जाते उपरोक्त व्यक्ति अधिवक्ता के सोने की चेन तोड़कर ले गया अधिवक्ता ने सिडकुल थाना में तहरीर देकर न्याय के लिए गुहार लगाई है ।
Check Also
Close