हरिद्वार

मेरी मृत्यु से यदि सनातन धर्म की रक्षा का मार्ग प्रशस्त होता है तो यह मेरा सौभाग्य होगा:यति नरसिंहानंद:देखे वीडियो



यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या के प्रयासों पर संत समाज का मौन अशुभ-पंडित अधीर कौशिक


हरिद्वार।पूरी दुनिया के इस्लामिक जिहादियो के निशाने पर आए शिवशक्ति धाम डासना के महन्त यति नरसिंहानंद सरस्वती विश्व भर में कैंसर की तरह फैल चुके इस्लामिक जिहाद को लेकर दिसम्बर में होने विश्व धर्म संसद पर हरिद्वार के संतों से चर्चा करने और उनका समर्थन माँगने के लिए हरिद्वार आये।जहाँ उन्होंने आज अपने साथियों और पत्रकारों के साथ वार्ता भी की।
यहाँ उनके साथ श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक,आचार्य ललितानंद,स्वामी अमृतानंद महाराज”आनन्द बाबा” और हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बाबा परमेन्द्र आर्य भी थे।
यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस्लामिक जिहादियो के कारण न केवल हिन्दू बल्कि सारी मानवता खतरे में आ चुकी है।भारत मे मुसलमानों ने जिस तरह से सुनियोजित तरीके से अपनी जनसंख्या बढ़ाई है इससे यह निश्चित हो चुका है कि 2029 में भारत का प्रधानमंत्री कोई मुसलमान होगा।भारत का प्रधानमंत्री मुसलमान बनने का अर्थ है कि अगले केवल 20 वर्षों में 40%हिन्दुओ का कत्ल हो जाएगा,50% हिन्दू धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन जायेंगे और बचे हुए 10%हिन्दू विदेशों में या शरणार्थी शिविरों में रहेंगे जो धीरे धीरे खत्म होते चले जायेंगे।इसका अर्थ है कि उसके बाद न तो कोई लोकतंत्र इस देश मे रहेगा और न ही मानवता रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म का सम्पूर्ण विनाश होगा और इसके बाद दुनिया मे जो भी अच्छा है,वो सब खत्म हो जाएगा।भारत पर कब्जा करने के बाद इस्लामिक जिहाद आज से हजारों गुना ज्यादा खूंखार और खतरनाक हो जाएगा।वैसे आज भी पूरे विश्व के जिहादी आतंकवाद का सबसे बड़े वैचारिक केंद्र दारुल उलूम देवबंद भारत मे ही स्थित है।यह स्थिति सम्पूर्ण विश्व के लिए बहुत ही खतरनाक होगी।विश्व को इस विनाशकारी आपदा से बचाने के लिये आज कुछ लोगो को इस्लामिक जिहादियो की गोलियों के सामने अपनी छाती खोलकर खड़ा होना पड़ेगा ताकि दुनिया इस भेड़ियों और लकड़बग्घों की असलियत को जान सके और इनसे लड़ने को तैयार हो सके।
उन्होंने कहा कि आज ये मेरा सौभाग्य है कि मेरी माँ और महादेव ने मुझे इस महान कार्य के लिए चुना है और अगर मेरे बलिदान से सनातन धर्म के मानने वाले जागते हैं और इस्लामिक जिहाद को मिटाने के लिए खड़े हो जाते हैं तो यह मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य होगा।
वही पण्डित अधीर कौशिक ने हरिद्वार के सभी हिन्दू धर्माचार्यों से यति नरसिंहानंद सरस्वती जी का समर्थन और सहयोग करने का निवेदन करते हुए कहा कि आज यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज सनातन धर्म की रक्षा की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं।केवल इस्लामिक जिहाद का सच बताने के कारण दुनिया भर के इस्लामिक जिहादी आतंकवादी हर कीमत पर उनका कत्ल करना चाहते हैं।अगर हिन्दू समाज विशेष रूप से संत समाज ऐसे में भी यति जी का साथ नही देंगे तो हिन्दू समाज के विनाश को कोई नहीं बचा सकेगा।इस समय पर यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या के प्रयासों पर संत समाज का मौन बहुत ही अशुभ और धर्म के लिए घातक सिद्ध होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button