पुराना इंडस्ट्रियल के आश्रम में घुसा गुलदार, ट्रेंकुलाइज में जुटी टीम

हरिद्वार।
हरिद्वार के पुराना औद्योगिक क्षेत्र के सर्वमंगला आयुर्वेदिक भवन शक्तिपीठ मां जानकी धाम में एक गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया।

आश्रम में गुलदार के घुसने की सूचना मिलते ही वन प्रभाग और राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की टीम मौके पर पहुंची।गुलदार को पकड़ने की तैयारियों में जुट गई। साथ ही गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए एक टीम हरिद्वार के लिए रवाना हो गई।
आज सुबह लगभग आठ बजे
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल से सटे औद्योगिक क्षेत्र में लोगों ने सड़क पर घूमते हुए लोगों ने देखा। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र के सर्वमंगला आयुर्वेदिक भवन शक्तिपीठ मां जानकी धाम में एक गुलदार घुस आया। इससे पहले गुलदार बाहर घूम रहा था। लोगों ने गुलदार को देखकर शोर मचाया तो गुलदार आश्रम के बाथरूम में घुस गया। नौ बजे वन प्रभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए जुटी गई। दोपहर साढ़े बारह तक वन प्रभाग के रेंजर दिनेश नौडियाल, राजाजी पार्क के रेंजर विजय कुमार सैनी मौके पर गुलदार को पकड़ने में जुटे हुए थे। जबकि चिड़ियापुर से गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए रेस्क्यू सेंटर से अमित कुमार ध्यानी रवाना हो गए थे। उधर, आश्रम के संत स्वामी गंगानंद ने बताया कि जब मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे कि गुलदार अचानक अंदर आ धमका। जिसके बाद बाथरूम में घुस गया।