
bhagwanpur /roodki news थाना भगवानपुर /नोडल ऑफिसर भारतीय एअरटेल लिमिटेड टी0सी0जी0 7/7 विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ वादी कुशलेन्द्र त्रिपाठी द्वारा 04/08/23 तहरीर दी की रेट सोमेन्द्र टेलिकॉम भगवानपुर द्वारा धोखाधड़ी कर जाली दस्तावेज तैयार कर 186 (प्रीपेड/ पोस्टपेड) मोबाईल नम्बरों के फर्जी कनेक्शन देने के सम्बन्ध मे जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 541/23 धारा 420/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।
bhagwanpur /roodki news प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त मुकदमे के तत्काल विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान 05/08/23 गोविन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया दौराने पूछताछ मे अभि0 गोविन्द कुमार द्वारा बताया की मेरे साथ आदिल व प्रवेज आलम भी यही काम करते है हम तीनो लोग पैसो के लालच मे टारगेट पूरा करने के लिये फर्जी कागजात लगाकर सिम एक्टीवेट करते थे बयान व साक्ष्य के आधार पर आज 06/08/23 को अन्य दो अभियुक्त आदिल व प्रवेज आलम को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई l
आरोपी गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी हबीबपुर निवादा थाना कलियर जिला हरिद्वार,
आदिल पुत्र शमशेर निवासी ग्राम रहमत नगर कस्बा भगवानपुर जनपद हरिद्वार, प्रवेज आलम पुत्र हाजी सलीम निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर को पुलिस ने भेजा जेल।