हरिद्वार
पिछले दिनों देहरादून में 19 स्व 21 जुलाई 2024 तक महाराणा प्रताप स्टेडियम में स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में हरिद्वार के एस एमजेएन(पीजी) कॉलेज के विज्ञान संकाय में कार्यरत रचना गोस्वामी ने 76 किलो की श्रेणी में पॉवर लिफ्टिंग में 2 गोल्ड मेडल अपने नाम कर धर्मनगरी का नाम रोशन किया।
2 गोल्ड मेडल जितने वाली पॉवर लिफ्टर रचना गोस्वामी ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच अमित कुमार ओर मानसी त्रिपाठी को देते हुए बताया कि उन्हीं के प्रक्षिक्षण ओर मार्गदर्शन के कारण वे सभी मैडल जीतने में सफल हो पाए है। उन्ही से प्रेरित होकर ही सभी ने चैंपियनशिप में अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन किया। पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल कर हरिद्वार लौटने पर पॉवर लिफ्टर रचना गोस्वामी का एसएमजेएन(पीजी) कॉलेज के प्राचार्य एस0के0 बत्रा ओर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने सम्मानित किया तो वही उनके परिवारजनों ने भव्य स्वागत किया।