क्राइमहरिद्वार

मासूम का दूसरा आरोपी सवा लाख का ईनामी राजीव गिरफ्तार


: 20 दिसंबर की रात घटना के बाद फरार हो गया था आरोपी
: विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही थी पुलिस की 10 टीमें
: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से दबोचा गया आरोपी राजीव यादव
हरिद्वार।
हरिद्वार की मासूम के फरार हत्यारे को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से धर दबोचा है। उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी के ऊपर एक लाख 20 हजार का इनाम रखा हुआ था। हरिद्वार पुलिस आरोपी को सुल्तानपुर से लेकर रवाना हो गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी सीओ मंगलौर अभय सिंह की अगुवाई वाली टीम ने की।


ज्वालापुर कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 11 वर्षीय मासूम बच्ची के फरार आरोपी राजीव यादव की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा-निर्देश पर डीआईजी गढ़वाली रेंज नीरु गर्ग के निर्देशन में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों को तलाश में लगाया गया था। 900 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि में टीमें तलाश करते हुए गई। 350 से ज्यादा होटल, धर्मशालाएं, गैस्ट हाऊस, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर फोटो पंपलेस लगाए गए। आरोपी के रिश्तेदारों, पड़ोसी, परिचितों से जानकारी करने के साथ ही 200 से ज्यादा लोगों से गहनता से पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी के संभावित मार्गों को चिन्हित करते हुए पुलिस ने सघन चेकिंग की। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने गहनता से सुरागरसी पतारसी करते हुए रविवार की सुबह आरोपी राजीव यादव को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी आरोपी को हरिद्वार लाया जा रहा है।
वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 10 टीमें लगाई गई थी। जिनमें
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम नंबर एक में सीओ मंगलौर अभय प्रताप सिंह, (फैजाबाद व सुल्तानपुर व बस्ती की टीम), एसआई रविंद्र कुमार, कांस्टेबल नूर आलम,
बृजपाल। टीम 2 में एसआई अभिनव शर्मा थानाध्यक्ष खानपुर (लखनऊ टीम), एसआई अंकुर शर्मा, महिला एसआई डिम्पल, कां. रींना रावत, राहुल। टीम 3 में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर (फैजाबाद टीम), एसआई राजेन्द्र रावत, का0 अमित भट, डीप गौर, का0 बीरेश, रवि पन्त, विनोद गुसाईं, इमरान, जितेंद्र, सुनील मालिक। टीम 4 में प्रदीप चौहान प्रभारी (सुल्तानपुर टीम) सीयूजी रुड़की, का0 नितिन। टीम 5 में निरीक्षक रानीपुर योगेश सिंह देव प्रभारी (दिल्ली टीम), एसआई बिक्रम धामी, प्रवीण रावत, का0 आफताब, का0 सन्त राम। टीम 6 में एसआई राजीव चौहान प्रभारी सीआईयू हरिद्वार (गाजियाबाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम), हेड. का0 सुंदर लाल, का0 पदम कुमार, वसीम आलम, उमेश, अजय, विवेक, शशिकांत, संत राम, आफताब, टीम 7- में आईपीएस एएसपी सिटी विशाखा अशोक भदाणें (स्थानीय स्तर टीम), सीओ बहादराबाद विजेंद्र डोबाल, सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग, इंस्पेक्टर ज्वालापुर प्रवीण सिंह कोश्यारी, निरीक्षक हरपाल सिंह, निरीक्षक रविन्द्र शाह,
निरीक्षक योगेंद गुसाईं, निरीक्षक संतोष कुंवर, निरीक्षक राकेश, एसआई रणवीर सिंह, पवन डिमरी, संजीत कंडारी, अरविंद रतूड़ी, कां. सतेंद्र यादव, देवेन्द्र चौधरी। टीम 8 में निरीक्षक शंकर सिंह (स्थानीय स्तर सीसीटीवी टीम), एसआई अमित भट्ट, देवेन्द्र तोमर महिला एसआई लक्ष्मी मनोला, संदीपा भंडारी। टीम 9 में एसआई खेमेंद्र गंगवार (देहरादून टीम), का. राजेश बिष्ट, सुनील मालिक। टीम 10 में निरीक्षक गोविंद कुमार, निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, एसआई सुखपाल मान, संजीव थपलियाल, कां. जयराज, अजय नेगी, हरजेन्द्र, सुरेश, सुनील, राहुल, उदय, नानक, करम, नरेन्द्र, कांस्टेबल अक्षय (एफएसएल) व कांस्टेबल हरीश रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button