हरिद्वार

शहर में बेअसर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा भारत बंद का असर


हरिद्वार। कृषि विधायक को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन के बाद मंगलवार को भारत बंद का एलान किसानों की ओर से किया गया था भारत बंद को लेकर देशभर के विपक्षी दल और किसानों के साथ ही कई आम लोगों ने भी समर्थन करते हुए प्रदर्शन कर नाराजगी जताई इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में भी भारत बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया।

शहर में जहां बंद का कोई असर नजर नहीं आया। वही देहात क्षेत्रों में बंद का असर दिखाई दिया।
मंगलवार की सुबह जटवाड़ा पुल पर कांग्रेस के साथ ही आसपास के देहात क्षेत्रों के किसान एकत्र होकर आंदोलन करने लगे। इसी बीच किसानों ने जटवाड़ा पुल पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलवाया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार में दुकानें बंद कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद ऐसा कुछ नहीं हो पाया। जबकि भगत सिंह चौक पर वामदलों ने प्रदर्शन किया। वहीं सिख समाज के लोगों ने भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक पैदल मार्च निकालकर किसानों को समर्थन किया। इसके अलावा भीम आर्मी और देहात के पथरी क्षेत्रों में भी सिख समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों के साथ ही किसानों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर किसानों को समर्थन देते हुए कृषि बिल को रद्द करने की मांग उठाई। भारत बंद का ऐलान होते ही हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। जगह-जगह पुलिस बल को मुस्तैद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button