उत्तराखंडहरिद्वार

haridwar news शांति व्यवस्था भंग करने वाले 07अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

haridwar news   02.08.23 को हरकी पैडी मालवीय घाट व हरकी पैडी के अन्य घाटों पर निम्न अभियुक्तों को शान्ति भंग करने के जुर्म में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के कार्यवाही की गयी।

नाम पता अभियुक्त
1-बबलू पुत्र संजय निवासी द्वारिका का मकान कुम्हार घडा राजपूत धर्मशाला के पास कनखल ।
2-ज्ञान सिंह पुत्र काम सिह नि0 गुंसाई गली भीमगौडा को0नगर हरिद्वार।
3-राजेन्द्र पुत्र बारू निवासी ब्रहमपुरी को0नगर हरिद्वार।
4-बन्टी पुत्र किशोर निवासी आजाद नगर को0 किच्छा ।
5-दीपक पुत्र राजेन्द्र नि0 आदर्श नगर सिविल लाइन रूडकी हरिद्वार।
6-आरीफ पुत्र मौ0 गफ्फार नि0 बलीदपुर दौहराला थाना दौहराला मेरठ ।
7-अभिषेक पुत्र बिटू कुमार नि0 गली न0 3 समराडा चौक ताजपुर रोड लुधियाना पंजाब।

 

 

 

2️⃣04 पेटी (191पव्वे) अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त आया गिरफ्त में

माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति देवभूमि” के क्रम में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 03.08.23 को जयराम मोड भीमगौडा रोड हरिद्वार के पास से अभियुक्त अजय शर्मा को प्रतिबन्धित क्षेत्र से 04 पेटी (191 पव्वे) देशी शराब के साथ धर दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्त
अजय शर्मा निवासी कुशाघाट हरकी पैडी को0नगर हरिद्वार

बरामदगी–
04 पेटी (191 पव्वे ) देशी शराब अवैध ।

04 पेटी (191पव्वे) अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त आया गिरफ्त में
04 पेटी (191पव्वे) अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त आया गिरफ्त में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button