हरिद्वार/सावन लखेरा
हरिद्वार। कावड़ वाले में आने वाले शिव भक्तों की सेवा के लिए तमाम सेवाएं कार्य संस्थाओं द्वारा किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रीगंगा देवी मातृ मंदिर चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से इस साल भी निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया है। जिसमें अनवरत रूप से कांवड़ियों की सेवा की जा रही है।
सोसायटी के कोषाध्यक्ष चयन भट्टाचार्य ने बताया कि हरिद्वार में लाखों कांवड़ियां पहुंचे हैं, जिन्हें बारिश के मौसम में स्वास्थ्य समस्या हो रही थी। इसके लिए सोसायटी की संरक्षक-गुरु मां ब्र. गौरी देवी के आशीर्वाद से आचार्य सुनील एवं डॉक्टर उपेंद्र गुप्ता, मयंक गुप्ता, के नेतृत्व में सुजीत, दीपक के सहयोग से पूरे शिवरात्रि तक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों कांवड़िएं स्वास्थ्य लाभ ले रहें हैं।
उन्होंने कहा कि सावन मास में शिव भक्ति का विशेष महत्व है और भगवान शिव अपने भक्तो पर विशेष कृपा बनाकर रखते हैं। कहा की कांवड़ यात्रियों की सेवा से भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों की संख्या में हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों से पूरी धर्मनगरी शिव के रंग में रंगी हुई है, वहीं हरिद्वार वासियों को भी उनकी सेवा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आज हर कोई शिव के रंग में रंगा है और भगवान शिव अपने भक्तों से बहुत प्रेम करते हैं। शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है कावड़ यात्रा विश्व की सबसे बड़ी यात्रा है। जिसमें करोड़ों शिव भक्त अपनी आस्था के साथ धर्म नगरी हर की पैड़ी से गंगाजल लेने आते हैं उनकी सेवा मात्र से ही मन को शांति मिलती है।