
सच्चे मन से की गयी मनोकामनाएं पूरी करते हैं सांई बाबा:प्रिया दत्ता
हरिद्वार, 4 मई। उत्तरी हरिद्वार स्थित भूपतवाला में साईं बाबा मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया। श्रीसांई बाबा चौरिटेबल ट्रस्ट परशुराम आश्रम की ओर से धूमधाम से आयोजित किए गए तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत काकड़ आरती, मंगल स्नान, श्री सांई सत् चरित्र परायण, सत्यनारायण पूजा, भजन संध्या, सांई पालकी यात्रा आदि कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती प्रिया दत्ता ने कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालुओं और अतिथीयों का आभार व्यक्त किया। प्रिया दत्ता ने कहा कि सांई बाबा सदैव भक्तों का कल्याण करते हैं। सच्चे मन से की गयी सभी मनोकामनाएं सांई बाबा पूरी करते हैं। सांई बाबा की शक्ति अपरंपार है। उन्होंने कहा कि समाज को धार्मिक अनुष्ठानों एवं क्रियाकलापों में अवश्य भाग लेना चाहिए। समाज प्रगति की और अग्रसर होता है। मानव कल्याण में सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर अरूण सहगल, नीरू सहगल, भारत मेहता, सुमन मल्होत्रा, टोनी वाधवा, ललित नय्यर, डा.रघुवीर अग्रवाल, सांई नागपाल, मुख्य सेवादार सुनील नागपाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।