*कोतवाली नगर हरिद्वार*
*एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के प्रखर नेतृत्व में हर चैलेंज को पूरा कर रही है हरिद्वार पुलिस*
*हर की पैड़ी से एक और चाइल्ड थेफ्ट केस का किया सफल अनावरण*
*सशक्त लीडरशिप और टीम वर्क के कमाल कॉम्बिनेशन से मिली सफलता*
*अपहृत 01 वर्षीय बालक को किया गया सकुशल बरामद*
*चुनावी तैयारियों और स्नान पर्व की व्यस्तता के बीच अपहरण का प्लान हरिद्वार पुलिस ने किया फेल*
*बच्चे की सकुशल बरामदगी पर हरिद्वार पुलिस की पूरे देश में हो रही प्रशंसा*
*चाइल्ड ट्रैफिकिंग के ये मामले बेहद गंभीर हैं, फास्ट रिकवरी कर टीम ने अच्छा काम दिखाया है, पूरी टीम बधाई की पात्र- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल*
दिनांक 09/04/2024 को वादी नीतू निवासी ग्राम दुमरिया बस्ती थाना अमरपुर जिला बांका बिहार ने कोतवाली नगर हरिद्वार आकर तहरीर दी कि दिनांक 09/04/2024 को वह अपने बच्चों को नाई घाट में छोड़कर खाना लेने गई थी। ज़ब वापस लौटी तो 01 वर्षीय बच्चा गायब मिला। शिकायत पर कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 293/2024 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
बच्चे से सम्बन्धित गंभीर प्रकृति का मामला होने के चलते एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल टीमें गठित की गई और खुद की मॉनीटरिंग में पूरी कार्यवाही और प्रगति पर नजर बनाकर रखी गई।
सजग नेतृत्व में काम कर रही पुलिस टीमों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखना शुरू कर दिया। जिसमें लगभग 500 cctv फुटेज देखने पर उक्त बच्चे को एक व्यक्ति ले जाता हुआ दिखाई दिया। जिस पर एक पुलिस टीम जनपद मुजफ्फरनगर सहारनपुर व एक टीम रुड़की की तरफ तलाश हेतु भेजा गया। इस दौरान गुमशुदा बालक व संदिग्ध व्यक्ति का पंपलेट छपवाकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया /सोशल मीडिया/प्रिन्ट मीडिया के जरिए भी तलाश जारी रखी गई। में
दिनांक 12/4/2024 को मुखबिर की सूचना पर कलियर रूड़की रोड होटल कैनाल व्यू होटल के पास से गुमशुदा बालक व अपहरणकर्ता देवेंद्र व एक महिला को गिरफ्तार किया गया। गुमशुदा बालक थाने लाकर परिवारजन के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने बालक का अपहरण भिक्षावृत्ति एवं भविष्य में किसी जरूरतमंद को बच्चा बेचकर मुनाफाखोरी के लिए किया था। मुकदमा उपरोक्त में धारा 363ए/34 भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई। आरोपियों को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
कुछ दिन पूर्व भी हर की पैड़ी क्षेत्र से 3 वर्षीय बच्ची की सकुशल बरामद की करने के बाद मात्र 1 वर्षीय बच्चे को इतना जल्दी सकुशल बरामद करने पर हरिद्वार पुलिस प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में नाम कमा रही है।
*विवरण पकडे गए आरोपित-*
1- देवेंद्र पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम जड़बड़ जरवर मीरनपुर थाना कुप्रोली जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश (सातवीं पास व सोहराब गेट मेरठ रोडवेज डिपो में वर्कशॉप में संविदाकर्मी/डेलीवेज रह चुका है)
2- महिला पत्नी मुकेश निवासी ग्राम नारगपुर थाना प्रतापुर मेरठ उ0 प्र0
*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा
2-निरीक्षक ऐश्वर्या कुमार पाल
3-वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला
4–उप निरीक्षक संजीव चौहान चौकी प्रभारी हर की पौड़ी
5-ASI दीपक ध्यानी
6-हेड का0 मान सिंह नेगी
7- हेड का0 संजय पल
8- हेड का0 सतेंद्र कुमार
9- हेड का0 पदम् (SOG )
10-का0 निर्मल
11-का0 सुनील चौहान
12-का0 सतीश नोटियाल