उत्तराखंडहरिद्वार

सीवर लाइन की मांग को लेकर ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया अधिशासी अभियंता का किया घेराव,देखे वीडियो

Haridwar/Haripur Kalan/लंबे समय से ग्राम सभा हरिपुर कला में सीवर लाइन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज हरिपुर कला के ग्रामीण जन ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके अधिशासी अभियंता को सीविर लाइन की मांग को लेकर ज्ञापन भी प्रेषित किया हरिपुर कला के ग्रामीणजन लंबे समय से सीवीर लाइन की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि हरिपुर कला में 10 से 15 साल पहले कुंभ के समय जो सिविर लाइन डाली गई थी वह पूर्णता मानकों के विपरीत थी और तब तब गांव की जनसंख्या का घनत्व कम था आज दुगना आबादी ग्रामीण क्षेत्र में हो गई है सिवीर लाइन से दूषित पानी सड़कों में निरंतर बहता रहता है जिससे ग्रामीण जन और तीर्थ यात्री भी बहुत परेशान रहते हैं ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला का कहना है कि रामानुजन लगातार विभाग के चक्कर काट रहे हैं और विभाग से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

आज का ग्रामीण जन सैकड़ो की तादात्मक से जल निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करके घेराव किया जिसमें अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी प्रेषित किया ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने कहा कि हरिपुर कला तीर्थ नगरी हरिद्वार से जुड़ा हुआ एवं कुंभ क्षेत्र का ग्रामीण क्षेत्र है जिसमें नई सिविर लाइन का होना अति आवश्यक है ग्राम प्रधान ने कहा कि पिछले तीन-चार सालों से विभाग सिर्फ स्टेशन दे रहा है अब कार्य अगर अति शीघ्र न कराया गया तो ग्रामीण जनहित के लिए आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे ज्ञापन अधिशासी अभियंता मीनाक्षी मित्तल जी को दिया गया जिसमें अधिशासी अभियंता का कहना है कि सिविल लाइन किया पैसा स्वीकृत हो गया है और जल्द एक माह के अंदर एक कार्य शुरू कर दिया जाएगा ग्रामीण जनों को अधिशासी अभियंता ने आस्वस्थ किया है कि एक माह के अंदर सर्वे करके पूर्णता कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिसमें अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को अनुबंध पत्र भी प्रेषित किया जा प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मनोज जखमोला राज्य आंदोलनकारी राजेश लखेड़ा उप प्रधान मनोज शर्मा धर्मेंद्र गवाड़ी जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा सुरेंद्र रयाल जिला मंत्री युवा मोर्चा अंकित बहुखंडी अनुज रावत ग्राम पंचायत सदस्य दीपिका लखेड़ा सुधा भट्ट सूरज तिवारी अमृत पाल सिसोदिया सतीश ध्यानी संजय रावत हरीश शर्मा दिलावर बिष्ट सत्य प्रकाश खुशी जोशी लक्ष्मी मिश्रा अमरजीत आदि सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button