लोकसभा सीट से किसी संत को प्रत्याशी बनाए: बाबा बलराम दास हठयोगी
हरिद्वार, 7 फरवरी। हिन्दू रक्षा सेना के प्रमुख महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि अखाड़ों को जांच परख कर ही किसी संत को पद देना चाहिए। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि एक प्रमुख अखाड़े केे आचार्य महामंडलेश्वर पर जिस प्रकार के आरोप लग रहे हैं। उससे संत समाज के प्रति लोगों में खराब धारणा बन रही है। उन्होंने कहा कि जिस संत पर आरोप लग रहे हैं। उन्हें सामने आकर आरोपों का खंडन करना चाहिए और अपना पक्ष रखना चाहिए। जिससे वास्तविकता सामने आ सके। उन्होंने कहा कि अखाड़ों को संतों का सत्यापन करना चाहिए। प्रशासन को भी इस संबंध में कदम उठाने चाहिए।
बाबा बलराम दास हठयोगी ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के लिए विधानसभा में बिल लाए जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद दिया। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग भी की।