Haridwar news एक सितंबर को वर्तमान में सलेमपुर में निवास कर रही महिला ने कोतवाली रानीपुर में आकाश नामक युवक पर उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 के साथ बहलाफुसलाकर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिया। तहरीर के आधार पर कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0 388/23 धारा 376(2)(n), 376(3) भादवि व 5(l),J(ii)/6 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
Haridwar news घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए विशेष निर्देश के आधार पर गठित पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये आज दिनांक 02.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियु्क्त आकाश को बैरियर नं0 06 रानीपुर से दबोचा। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
*पकड़ा गया अभियुक्त-*
1- आकाश पुत्र रूपराम निवासी ग्राम रानीपुर नगला थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र
*पुलिस टीम-*
व0उ0नि0 नितिन चौहान
उ0नि0 पूजा मेहरा
का0 गम्भीर तोमर