
बजरंग दल ने किया विशाल शौर्य संचलन
हरिद्वार। बजरंग दल हरिद्वार ने विद्या मंदिर सेक्टर 2 में एक विशाल सभा के बाद शौर्य संचलन का आयोजन किया। जिसमे लगभग तीन हजार कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में प्रान्त संयोजक अनुज वालिया जी ने बताया कि इस वर्ष एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा हैं, जिसमे कई बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने और सन्तों ने अपना बलिदान दिया हैं। 500 वर्षो के बाद हिन्दू समाज के माथे पर लगा कलंक मिटने के बाद राम मंदिर का निर्माण हम सबके लिए शौर्य का विषय हैं, कार्यक्रम में उपस्थित साध्वी प्राची ने कहा कि अभी तो केवल राम मंदिर का निर्माण चल रहा हैं।

जल्दी ही मथुरा,काशी में भी भव्य मंदिर बनेगा,कार्यक्रम में उपस्थित रहे महामंडलेश्वर रूपेंद्र महाराज ने कहा कि बजरंगदल के कार्यकर्ता आज हिन्दू समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, इस दौरान कार्यक्रम में डॉक्टर विनोद आर्य विभाग मंत्री विहिप शिवप्रशाद त्यागी,प्रान्त बलोपासना प्रमुख सौरभ चौहान,विभाग संयोजक नवीन तेश्वर,जिला मंत्री भूपेंद्र सैनी,जिला संयोजक जिवेन्द्र तोमर,रोहित शास्त्री,रोहित चौधरी,अमित मुलतानिया,रजत दिवाकर,हिमांशु सैनी,नितीश वालिया,बादल चौधरी,कुलदीप जी,विवेक त्यागी आदि उपस्थित रहे।