उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar news महाराज अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

 

Haridwar news
Haridwar news

: सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने प्रस्तुति देकर किया मंत्रमुग्ध

: पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भी कार्यक्रम में पहुंच दी शुभकामनाएं

वैश्य समाज के हित में हम सब सदैव कार्य करते रहेंगे:राकेश गोयल

 

Haridwar news महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार की ओर से तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मध्य हरिद्वार स्थित गीत गोविंद बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में जबरदस्त प्रस्तुति पेश श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों नें धार्मिक व देश भक्ति के गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। हास्य कलाकारों नें सभी का मनोरंजन किया। 

 

Haridwar news
Haridwar news

तीज महोत्सव का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन की आरती के साथ महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता और महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश गोयल ने महिलाओं को तीज की बधाई और शुभकामनाएं दी।

Haridwar news विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि महिलाओं का सम्मान किया जाना बहुत जरूरी है। कहा कि महिलाएं समाज उत्थान के लिए विशेष भूमिका निभाती चली आ रही हैं। तीज पर्व महिलाओं के सशक्तिकरण को दर्शाता है। महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश गोयल ने सभी वैश्य परिवारों की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि वैश्य समाज के हित में हम सब सदैव कार्य करते रहेंगे। कहा कि महिलाओं का सम्मान प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए।

 

हरिद्वार नगर निगम पार्षद एकता गुप्ता और रुचि ड्रोलिया ने कहा कि कहा कि तीज महोत्सव परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आत्मविश्वास को त्योहारों के माध्यम से समाज के समक्ष रखती हैं। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए संगठित होकर महिलाओं को अपना योगदान देना चाहिए। महामंत्री राजकुमार भोला, कोषाध्यक्ष राघव मित्तल ने भी विचार व्यक्त किए। वहीं, कुलदेवी लक्ष्मी माता और वृन्दावन बिहारी के भव्य रूप के दर्शन कराए गए।

कार्यक्रम में अरुण अग्रवाल गिरीश अग्रवाल,अश्वनी गुप्ता, विजय कुमार बंसल, संदीप अग्रवाल, पंकज मित्तल, संजय मोदी, अनिल गुप्ता, शशि भूषण गुप्ता, महेश दास अग्रवाल, ललित गोयल, राज कुमार गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, आशुतोष मित्तल, मुकेश अग्रवाल आदि की अहम भूमिका रही।

Haridwar news अनिल अग्रवाल की ओर से सभी महिलाओं को चूड़ियां उपहार स्वरूप दी गईं। संचालन करते हुए कमल बृजवासी ने किया सभी का आभार व्यक्त किया। l लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पराग गुप्ता, गोरी शंकर अग्रवाल, अनिल गुप्ता, संजय अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र बृजवासी, मयंक गुप्ता, सुनील अग्रवाल, विजय मोदी, संजय मोदी अजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Haridwar news इस अवसर पर संगीता गोयल,पार्षद एकता गुप्ता, रूचि डोलिया, दीपिका गोयल, राशि गोयल, मोनिका अग्रवाल, श्रुति गुप्ता, नताशा गर्ग, पूनम बंसल, गुंजन गर्ग, नीलू गुप्ता, अनामिका गोयल, राजेश गुप्ता, पूनम गुप्ता, मंजू देवी, रेनू गुप्ता, डोली अग्रवाल, छवि गोयल, सारिका अग्रवाल, पूर्णिमा गुप्ता, ऋचा मित्तल, पूनम गुप्ता, समृद्धि गुप्ता, गौरी बंसल, अवनी गोयल, ऋषिका अग्रवाल, संचित खंडेलवाल, नीलू गुप्ता, नीतू गुप्ता, राखी अग्रवाल, सीमा मेहता, वैशाली खंडेलवाल, तनु बंसल, अनीषी गोयल, मेघा गोयल, पूनम गोयल, रेनू गोयल, नीलू गोयल, पायल गोयल, दिविषा गुप्ता, रितु ड्रॉलिया गोयल, परमेश्वरी गोयल, एकता अग्रवाल ,रितु गुप्ता, कामिनी सिंगल आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button