उत्तराखंडराशिफलहरिद्वार

आप की मेनिफेस्टो टीम उत्तराखंड नवनिर्माण के संकल्प को करेगी पूरा :आप

आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार की एक प्रेस वार्ता पार्टी कार्यालय में रखी गयी जिसमे
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा मेनिफेस्टो टीम का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष समेत पूरे प्रदेश से 14 सदस्यो को स्थान दिया गया।
पार्टी की प्रदेश मेनिफेस्टो टीम की सदस्य एवं प्रवक्ता हेमा भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेनिफेस्टो टीम में कर्नल सुनील कोटनाला को अध्यक्ष बनाया गया है उनके साथ 14 सदस्यो की टीम मिलकर उत्तराखण्ड नवनिर्माण के संकल्प को पूरा करेगी । जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें प्रदेश से लेकर विधानसभा के मुद्दों को कमेटी में रखा जाएगा और विस्तृत चर्चा के बाद इन मुद्दों को मेनिफेस्टो में रखा जाएगा । जनता से राय लेकर ही पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो बनाएगी। इसके लिए सुझाव लेने शुरू कर दिए गए है।


जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती ने कहा कि पार्टी अपने चुनावी मेनिफेस्टो में किये सभी वादों को पूरा करेगी । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने जनता के सुझाव लेकर ही अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी किया था और सभी वादे पूरे कर दिखाए थे। अरविंद केजरीवाल की चार महवत्पूर्ण घोषणाओ के साथ साथ जनसंवाद करके स्थानीय ओर क्षेत्रीय मुद्दों को भी मेनिफेस्टो कमेटी टीम में रखा जाएगा। ताकि उत्तराखण्ड नवनिर्माण के संकल्प को पूरा किया जा सके। प्रेस वार्ता में जिला प्रवक्ता हेमा भंडारी, जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती , जिला सलाहकार शिशुपाल सिंह नेगी मौजूद रहे।

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button