उत्तराखंडहरिद्वार

सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में ताली ताली बजा कर किया प्रदर्शन,जानिए पूरा मामला

हरिद्वार ।मां गंगा बचाओ धर्म बचाओ देश बचाओ अभियान को चलाते हुए सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में ताली ताली बजा कर ग्रामीण विकास मंत्री यतिस्वरानंद से पूछा क्यों ग्रामीणों की आड़ लेकर अवैध खनन करवाना चाहते हैं? क्यों ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं ?उन्होंने पूछा क्यों मां गंगा का चीर हरण करवाने पर तुले हैं ?अगर वह गांव वालों के इतने शुभचिंतक हैं तो क्यों नहीं शासनादेश जारी करवा देते हैं वैसे भी इस समय तो डबल इंजन की सरकार है और स्वामी यतिस्वरानंद मुख्यमंत्री के बेहद करीबी हैं ऐसा शासनादेश क्यों नहीं लागू करवा देते ताकि पूरे प्रदेश के ग्रामीणों को रोजी-रोटी आजीवन चलती रहे उन्होंने बताया कि माननीय मोदी जी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं उन्होंने जब वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो भरे मंच से कहा था मुझे माँ गंगा ने बुलाया है और मैं माँ गंगा का बेटा हूं जिस प्रकार माँ गंगा के साथ छल करके हरीश रावत जी ने माँ गंगा को नदी घोषित किया था और फिर बाद में पश्चाताप करते रहे !उसी प्रकार महाराज जी को भी जल्द ही माँ गंगा दिखा देगी कि माँ के साथ छल कर आप राजनीति नहीं कर सकते।

राजेंद्र पन्त ने कार्यकर्ताओं के साथ आम जनमानस से भीख मांग कर समर्थन मांगा और बताया कि कोरोना काल मैं माँ गंगा स्वत साफ हो गई थी एक एक कंकड़ पत्थर मां गंगा में पड़ा हुआ एक एक सिक्का दूर से नजर आने लगा क्या नमामि गंगे योजना के तहत कभी ऐसा हुआ तो क्यों ना वह एनजीओस जिनको नमामि गंगे के नाम पर 60,000 करोड़ रुपए दे दिये गये हैं वापिस प्रधानमंत्री राहत कोष में क्यों नहीं ले लेते? और सरकार को उस पैसे को प्रधानमंत्री राहत कोष में वह 60हजार करोड़ रुपए वापस कर देनी चाहिए ताकि इस देश के युवाओं को रोजगार मिल सके और युवाओं का भविष्य बन सके वे 60,000 करोड रुपए देश के निर्माण में काम आ सके ।

कार्यकर्ताओं ने पूछा कि कुछ समय पहले श्यामपुर क्षेत्र में अवैध खनन कर लगभग 7 करोड़ राजस्व की चोरी करवा दी यह युवाओं और इस प्रदेश के राजस्व का नुकसान है! जो अपने निजी स्वार्थ के लिए करवा कर युवाओं का नुकसान किया जा रहा है प्रदेश का नुकसान किया जा रहा है इसकी जांच कब तक होगी कब तक राजस्व चोरी में नेताजी जेल जाएंगे? एक तरफ अधिकारी बयान दे रहे हैं कि अवैध खनन नहीं होगा दूसरी ओर प्रशासन के लिए सख्त हिदायत देकर मंत्री अधिकारियों का मनोबल तोड़ रहे हैं!

सुराज सेवा दल समय-समय पर भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम करता रहेगा !और उत्तराखंड की जनता झूठी घोषणाओं के छैलावे पन में नहीं आएंगी! और ऐसे झूठे और भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सबक सिखाएंगे! इस अवसर पर सुराज सेवा दल के राजेंद्र पन्त निखिल रेखा अभिनव दीपा नवनीत वंदना कंचन उज्जवल संजय मोहिनी अंजू रेनू गौतम राजकुमार रविंदर सुदेश सुनीता पूजा पूनम रेखा कुसुम गीता पदमा शूरवीर राजपाल सुशील सुमन लता धर्मेंदर वंदना सोनी आनंद निखिल संदीप विकास अनुज अभय राधेश्याम नवीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित रहे! भवदीय सुराज सेवा दल उत्तराखंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button