हरिद्वार

वीरांगना निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी देने की मांग


हरिद्वार।
उत्तराखंड रक्षा अभियान संग़ठन बने हरियाणा के वल्लभगढ़ में वीरांगना निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी देकर सख्त सजा देने की मांग की।हरकी पैड़ी पर वीरांगना निकिता तोमर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लव जेहाद को खत्म करने की मांग।


रविवार की दोपहर हरकी पैड़ी पर इकट्ठे हुए उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शानंद भारती ने केंद्र व राज्य सरकार से हरकी पैड़ी सहित धार्मिक स्थलों के आठ किलोमीटर की दूरी तक मुस्लिम समुदाय के लोगों की व्यवसायिक कार्य पर रोक लगा दी जाए। उन्होंने वीरांगना की मूर्ति बताते हुए निकिता तोमर के बलिदान को हिंदू धर्म की संस्कृति व उसके स्वाभिमान की रक्षा के लिए जौहर करार दिया है। हमेशा के लिए निकिता तोमर को लव जेहाद के लिए संधर्ष की शख्सियत के रूप में याद किया जाएगा। उत्तराखंड रक्षा अभियान के संयोजक पंडित हरिकिशन किमोठी ने देश के सभी धार्मिक स्थलों पर तय मंसूबे के तरीके से लव जेहाद व मुस्लिम गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे लव जेहादियों से कठोर कानून बनाकर देश की बहन बेटियों को बचाना होगा। वरना लव जिहाद में हमारी बहन बेटियों को ऐसे ही मौत के घाट उतार दिया जाएगा।स्वामी बलराम मुनि ने देश की लाज व उसके ऐतिहासिक महत्व को बचाने के लिए बहु बेटियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम शुरू करनी होगी। कार्यक्रम का संचालन सीके सिंह ने करते हुए प्रत्येक हिंदू को जाग्रत व जन जागरण करने के लिए तैयार होना पड़ेगा।
श्रद्धांजलि सभा में संजीव वर्मा,संजीव सिरोंही,एसके भामा,जितेन्द्र ठाकुर, निवेश चौधरी,अतुल शर्मा, रविकांत मलिक,संदीप क्षेत्री,आचार्य उमाकान्त भट्ट, विशाल शर्मा, प्रिंस ठाकुर, धरमवीर सिंह, राजीव तोमर, संदीप कश्यप, चर्चित बालियान, ललित वर्मा,सोनू वर्मा व अमित सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button