संत युधिष्ठिर लाल ने वीडियो संदेश दे कर जताया प्रधानमंत्री व ग्रह मंत्री का आभार:देखे वीडियो

हरिद्वार।ग्रहह मंत्रालय द्वारा भारत चार राजियों के 13 जिला मे रहने वाले पाक से आए हिंदू परिवारों को नागरिता देने के आदेश जारी करने पर शदाणी दरबार तीर्थ के पीठादीश्वर संत डॉ युधिष्ठिरलाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व ग्रह मंत्री अमित शाह का वीडियो संदेश द्वारा आभार जताया है ओर कहा है कि विभाजन के बाद ओर उसके बाद वहाँ से आए अनेक पीडत परिवरों के लिए यह आदेश उनके दुखों का निवारण जैसा है , अब वह पीडत परिवार भी भारत के मगिरक बन कर एक अच्छा जीवन जी पाएंगे और भारत के जमेदार नागरिक बन अपना योगदान दे पाएंगे
उन्होंने कहा कि भारत मे में सब से पहेले नागिरता प्रमाण पत्र 3 वर्ष पूर्व शदाणी दरबार तीर्थ के पवित्र परागण से भारीतय नागरिता हेतु दिए गए थे और हर प्रान्त में रहने वाले पाक से आए हिन्दू परिवारों को भारीतय नागरिता मिले ऐसा हम प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री से निवेदन करते है जिस से उन परिवारों को भी इस का लाभ मिले