
श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था रजि हरिद्वार के यशस्वी अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर क़ुर्ल ,सचिव भोला शर्मा एवं संगठन सचिव अमित बौरी की अध्यक्षता में हरिद्वार के रामलीला मंच के प्रखर वक्ता एवं शिव मूर्ति व्यापार मंडल के महामंत्री ,निर्मल गणपति संघ के संरक्षक राजू मनोचा को आदर सहित श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था रजि हरिद्वार के संस्था सदस्य एवं दशहरा कमेटी के प्रधान एवं जॉनी अरोड़ा को संस्था सदस्य एवं दशहरा कमेटी का प्रमुख व्यवस्थापक नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई श्री राजू मनोचा जी की प्रधानता में दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन श्री निरंजनी मायापुर रामलीला द्वारा पंचपुरी के मध्य स्थित ऋषि कुल मैदान में आयोजित होने जा रहा है इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर क़ुर्ल,सचिव भोला शर्मा संगठन सचिव अमित बौरी, जॉनी अरोड़ा, दीपांशु फतलानी ,गौरव त्यागी ओमप्रकाश भाटिया बब्बे ,लक्ष्य मनोचा,मोहित गोलू ,शिवम भारद्वाज, शिवम वर्मा आदि उपस्थित रहे