Uncategorizedहरिद्वार

सूचनार्थ दिनाँक 05/03/2022

मध्यान्ह 3:30 बजे हरिद्वार प्रेस क्लब प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं आमंत्रण हेतु!

सुराज सेवा दल के अध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला

हरिद्वार सिडकुल स्थित गार्डेनिया होटल मैं एक शादी समारोह मैं सम्मिलित होने आए सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी पर हरिद्वार के कुछ नामजद लोगों ने किया जानलेवा हमला, सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रमों के तहत हुई कार्रवाई की रंजिश के चलते किया गया हमला, हमलावरों ने जान से मारने की दी धमकी, शादी समारोह से जैसे-तैसे जान बचाकर रात्रि में निकले जोशी आज 5 मार्च 2022 को सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज ककिया, तीन नामजद ईशान भाटिया, अंकुश भाटिया, अंकित चावला, हाल निवासी सत्यम विहार भूपतवाला सहित 30 से 35 अज्ञात लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड मित्र पुलिस सिडकुल थाना ने दर्ज किया मुकदमा ! सेवा में श्रीमान थाना प्रभारी थाना सिडकुल हरिद्वार महोदय निवेदन इस प्रकार है कि मैं रमेश जोशी पुत्र श्री बंशीधर जोशी देहरादून निवासी कल गार्डिनिया होटल में एक शादी समारोह में आया था वहां पर ईशान भाटिया अंकुश भाटिया अंकित चावला भी आया था मैं सुराज सेवा दल का अध्यक्ष भी हूं और समय-समय पर सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रमों को चलाता हूं इसके तहत सत्यम विहार भूपतवाला में होटल सवेरा और रॉयल हेरिटेज के अवैध निर्माण को रोकने हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार व सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का घेराव भी किया और महोदय यह लोग होटलों में अवैध कारोबार भी चलाते हैं और सचिव व जिला अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करने से इनका का अवैध कारोबार भी प्रभावित होता है यह लोग भाजपा की आड़ लेकर पिछली बार चुनाव के दौरान अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ भी हुआ था महोदय यह लोग समय-समय पर कभी गुमनाम प्रार्थना पत्र देकर कभी इधर उधर से जानलेवा हमला करने की धमकी दिलवाकर कभी अधिकारियों का भय दिखाकर मेरे कार्य में बाधक बनते हैं

कल तो घटना यहां तक घटित हो गई कि इन तीनों लोगों ने षड्यंत्र के तहत पहले तो गार्डिनिया होटल के अंदर मुझे धमकाया फिर बाहर 30-35 अज्ञात लोंगो को बुला कर मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया और कोने की तरफ घेरा बनाकर मुझ पर तमंचे से फायर झोंक दिया यह तो भाग्यबस फायर मिस हो गया और मैं बच गया फिर गाली गलौज कर हाथापाई कर दी और कहने लगे हम तुझे जान से मरवा देंगे फिर वहां पर चेतक आई और उनके सामने भी घटना जारी रही चीता पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ
महोदय में अत्यंत भयभीत हूं इनकी काफी बड़े अधिकारी नेता व बदमाशों से जान पहचान भी है कृपया उचित कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद
प्रार्थी
रमेश जोशी
संपर्क सूत्र:- 8755555418

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button