
भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगा पोल खोल अभियान-रमेश जोशी
हरिद्वार, 5 मार्च। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कुछ लोगों पर मारपीट व जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाते हुए सिडकुल थाने में मुकद्मा दर्ज कराया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार रात वे सिडकुल स्थित होटल में शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। वहां मौजूद ईशान भाटिया, अंकुश भाटिया, अंकित चावला सहित कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की गयी। उनके ड्राईवर के साथ भी अभद्रता की गयी।

किसी तरह वहां से बचकर वे सीधे अपने घर देहरादून चले गए और शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर सिडकुल पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया। रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि भूपतवाला क्षेत्र के सत्यम विहार में मानकों के विपरीत चल रहे होटलों पर कार्रवाई के लिए एचआरडीए में शिकायत दर्ज कराने पर उन पर हमला किया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गयी तो वे देहरादून में सचिवालय के सामने धरने पर बैठेंगे। साथ ही कहा कि किसी भी दबाव में वे भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे सुराज सेवा दल के अभियान रुकेगा नहीं। अभियान लगातार चलाया जाएगा।