क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयास से वन विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के पश्चात अजगर को दबोचा
उत्तरी हरिद्वार दुर्गानगर वार्ड स्थित बैकुण्ठ धाम आश्रम में देर रात्रि 18 फिट अजगर के घुसने से हड़कम्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकुण्ठ धाम आश्रम में देर रात्रि लगभग 10 बजे 18 फिट लम्बा अजगर घुसने से मौहल्ले में हड़कम्प मच गया। बैकुण्ठ धाम निवासी दीपा पाठक ने इस संदर्भ में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी को सूचित किया। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने तुरन्त रेंजर व रेस्क्यू टीम से सम्पर्क किया व भारी बरसात के बीच सन्तन सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात रेस्क्यू की टीम ने अजगर को दबोचा। तब जाकर क्षेत्रवासियों ने चैन की सांस ली। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भारी बरसात के बीच रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए रेंजर हरिद्वार व रेस्क्यू टीम के सन्तन सिंह नेगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांवड़ मेले के दौरान जहां उत्तरी हरिद्वार में लाखों कांवड़ियें ठहरे हुए हैं। वन विभाग की टीम की सजगता से बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी।
बैकुण्ठ धाम आश्रम के निवासी अशोक ठाकुर, दीपा पाठक, चन्द्रो देवी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारी बरसात के बीच जिस प्रकार देर रात्रि क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व वन विभाग की टीम ने अपने सक्रियता से 18 फिट लम्बे अजगर को दबोचा उससे आश्रवासियों व क्षेत्रवासियों ने सुकुन की सांस ली।
गौरतलब है कि बैकुण्ठ धाम आश्रम में लगभग 35 किरायेदार निवास करते हैं तथा दर्जन भर दुकानें स्थित हैं।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार, सन्नी ठाकुर, गोपी सैनी, अंजलि, कुसुम कश्यप, विजय लक्ष्मी, नेहा, मानसी, कमलेश अभय, पंकज, देबू, रोहित, पीयूष समेत सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।