
कांवड़ मेला के दौरान खाद्य विभाग की टीम सक्रिय है। खाद्य अधिकारी पूनम सैनी और पूर्ति निरीक्षक ममता गवाडी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, ढाबों आदि की जांच कर रही हैं।
रविवार को भी खाद्य विभाग की टीम ने ब्लॉक बहादराबाद में ग्राम श्यामपुर कांगड़ी से चिड़ियापुर तक 19 व्यावसायिक प्रतिष्ठान की जांच की। जांच के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सभी कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठान के मुख्य स्थान पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रतिष्ठानों पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने और व्यावसायिक सिलेंडरों का ही प्रयोग करने की हिदायत कारोबारियों को दी गई।
