बाजारों से लेकर हाईवे तक कांवड़ियों की बड़ी भीड़
धर्मनगरी में चारों तरफ कावड़ियों की धूम है। कांवड़ मेले के दौरान धर्मनगरी भोले के रंग में रंग गई है। विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ियों का हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचने का सिलसिला जारी है। बाजारों से लेकर हाईवे तक कांवड़ियों की बड़ी भीड़ है। इस बार कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों से इंद्र देव प्रसन्न नजर आ रहे है। रोजाना हो रही बारिश कांवड़ मेले की रौनक बढ़ा रही है। वहीं कांवड़ियों की भीड़ के कारण व्यापारियों के चेहरे खिले हुए है।
पैरों में घुंघरू, कंधे पर कांवड़ और भोले के जयकारे लगाते हुए शिवभक्त हरिद्वार से बड़ी संख्या में गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना हो रहे है। बावजूद इसके हरिद्वार में कांवड़ियों की लाखों की भीड़ है। हरिद्वार की विभिन्न पार्किंग में डाक कांवड़ भी आना शुरू हो गई है। हर साल डाक कांवड़ के संख्या में इजाफा हो रहा है। इस साल भी लाखों की संख्या में डाक कांवड़ पहुंचने की उम्मीद है। हरिद्वार में कांवड़ियों की बड़ी भीड़ के कारण कांवड़ मेले के दौरान छोटे और बड़े सभी कारोबारियों को रोजगार मिल रहा है।