

हरिद्वार : जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे ने रविवार को राज्य अतिथि गृह डाम कोठी, हरिद्वार के सौजन्य से डाम कोठी में आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l
विनय शंकर पांडेय स्वयं शंकर के भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद वितरण करते जा रहे थे, जो प्रसाद लेते हुए बम बम भोले कहते जा रहे थे l

जिलाधिकारी इसके बाद डाम कोठी से काँवड की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भीड़ अत्यधिक होने की वजह से मोटर साइकिल से निकले तथा व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये l

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी पी o एल शाह, एस डी एम पूरन सिंह राणा,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, एस डी एम गोपाल राम बिनवाल, रेड क्रॉस सचिव नरेश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे l