हरिद्वार। प्राचीन हनुमान घाट हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर वाहन सम्बन्धि शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। शिकायती पत्र का कनखल थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर ने संज्ञान लेते हुए तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों को आमने सामने बैठाकर मामले को गंभीरता से समझकर दूसरे पक्ष को गाड़ी थाने लाने को कहा।जिस पर दूसरा पक्ष अनीष कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह वालिया निवासी चन्द्र नगर कनखल गाड़ी लेकर थाने पहुंचा। थानाध्यक्ष ने दोनो को न्यायसंगत बात से समझते हुए कानूनी कार्यवाही के बारे में बताया। जिसपर दूसरा पक्ष अनीष कुमार ने बातो को समझकर गाड़ी वापिस दी तथा जो बैंक की किश्त रुकी थी उसके बदले एक चैक देकर एक सप्ताह का समय दिया।ओर अनीश ने प्रथम पक्ष से कहा कि यदि चैक बॉस होता है तो प्रथम पक्ष कानूनी कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है।इस मौके पर थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होगा उन्होंने कहा कि पीड़ितों के लिए थाने के दरवाजे 24घंटे खुले।थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों के लिए उनके क्षेत्र में कोई जगह नहीं है।इस मौके पर प्राचीन हनुमान घाट हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज ने थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि नरेश राठौर बहुत ईमानदार कर्मठ व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी है उनकी ईमानदार कार्यशैली से उन्हें न्याय मिल पाया ऐसे पुलिस अधिकारियों की वजह से ही उत्तराखंड पुलिस का सम्मान बढ़ता है।उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपनी कुशल कार्यशैली और अच्छे नेतृत्व से लोगो के दिलो में जगह बनाने का काम किया है।महंत रवि पुरी महाराज ने दोनो अधिकारियों का आभार जताकर आशीर्वाद दिया।