पीएम नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर अखाड़ा परिषद ने दी श्रद्धांजलि


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज के नेतृत्व में संत समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए मां मनसा देवी मंदिर परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि करुणा एवं ममता की प्रतिमूर्ति हीराबेन मोदी एक जुझारू महिला थी जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जैसी शख्सियत को जन्म दिया और जिनके नेतृत्व में आज भारत विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है संत समाज ऐसी कर्म योगी महिला को नमन करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें संपूर्ण संत समाज और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं उनकी मां का आकस्मिक निधन दुख भरा है हमें गर्व है कि उनके माता ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन से ऊपर उठकर अपने परिवार को संभाला और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने परिवार को संकल्प बंद बनाया और उनमें शुभ संस्कारों का संचार किया राष्ट्र के इतिहास में हीराबेन मोदी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा संत समाज उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है इस अवसर पर ट्रस्टी अनिल शर्मा दिगंबर राजगिरी बिंदु गिरी प्रदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित रहे