कारोबारउत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar स्मार्ट मीटर के विरोध में व्यापारियों ने की बैठक,जानिए क्या लिया निर्णय

 

विजय सुब्रह्मण्यम,हरिद्वार

उत्तरांचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा हरिद्वार जनपद में बिना उपभोक्ताओं और हित धारकों को विश्वास में लिए प्राइवेट ठेकेदारों के माध्यम से घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का जो कार्य प्रारंभ किया गया उसके विरोध में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आपात बैठक जिला अध्यक्ष संजीव नैयर के कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव नैयर और प्रदेश सचिव राजन सेठ ने कहा की बिना उपभोक्ताओं को विश्वास में लिए यदि विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने बंद नहीं करें तो हरिद्वार का व्यापार मंडल इस बात को सहन नहीं करेगा और विभाग का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

हरिद्वार व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष राजीव पराशर और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा की विभाग प्रथम चरण में जो स्मार्ट मीटर लगा रहा है इसके द्वितीय चरण में विद्युत विभाग का निजीकरण हो जाएगा जिससे विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से निजी हाथों में चली जाएगी और उपभोक्ता का शोषण तय है। जिला युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप शर्मा और शहर कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा ने  कहा की स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में नहीं है यह फास्टैग की तरह काम करेगा अगर आपका रिचार्ज नहीं तो आपको विद्युत नहीं। ऐसे में मध्यम वर्गीय और गरीब जनता निजी कंपनियों के चक्रव्यूह में फस जाएगी।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया की शीघ्र ही व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन सौंपेगा यदि इसके बाद भी विद्युत विभाग नहीं चेता तो स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के साथ मिलकर व्यापार मंडल विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी विभाग की होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से शहर संयोजक नागेश वर्मा,वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद मिश्रा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश पुरी शहर व्यापार मंडल महामंत्री अमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button