श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में कोरोना से मुक्ति की कामना
देश की खुशहाली वह सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना के बाद किया भंडारे का आयोजन
नये वर्ष के प्रथम मंगलवार को हर वर्ष मंदिर में होता है भंडारा
हरिद्वार। हरकी पैड़ी के पास प्राचीन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले मंदिर में कोरोना से मुक्ति की कामना की गई। जबकि देश की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना भी की।
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत ज्ञानदास महाराज ने बताया कि नये वर्ष के शुरुआत में पहले मंगलवार को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस बार भी भंडारे में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि मुख्य यजमान विजय मोदी और संजय मोदी रहे। इन दोनों के सहयोग से हो मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग, अशोक पाराशर, राजीव पाराशर, आशुतोष शर्मा, विनोद मिश्रा, संगीत मदान, वीरेंद्र ठाकुर, रितेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अनुज गर्ग, विष्णु शर्मा, आयुष, महेश धीमान, मोहन उपाध्याय, सूरज अरोड़ा, मयंक मोदी, शाहिल मोदी, शैलेश, मोहित गुप्ता, शिवम गुप्ता आदि उपस्थित थे।