हरिद्वार।शिवालिक नगर, नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय सम्मानीय लोगों के परामर्श के बाद वरीयता के क्रम में कई निर्माण कार्यों का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया।
- सुभाष नगर में D-10 गली व नाली निर्माण कार्य।
- सुभाष नगर B-8 गली में नाली व पुलिया निर्माण कार्य।
- नवोदय नगर में मैन रोड की पुलिया तथा नेहरु कालोनी की मुख्य आन्तरिक सड़क व नाली निर्माण कार्य।
शुभारंभ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने फूल मालाओ व बुके के साथ अध्यक्ष राजीव शर्मा का स्वागत किया और उनका आभार प्रकट किया।इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र में जहां पर भी सड़क, नाली व पुलिया का निर्माण कार्य होना है उसको पूरा करवा लिया जाएगा। - हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में जो भी अन्य जरूरी कार्य है उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र वासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव, फोगिंग, लाईट लगाने आदि कार्य लगातार क्षेत्र में चल रहे। हमारा प्रयास क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है जिसके लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों के पूर्ण होने पर निश्चित रूप से क्षेत्र वासियों को सुविधा प्राप्त होगी और आवागमन में भारी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में सभासद बबीता देवी व अंकुर यादव, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक,सुभाष गुजर, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अमित भट्ट, नवीन भट्ट, साहिब वालिया,अक्षय राणा, सुधांशु राय,के पी सिंह, सोहन लाल, जगमोहन, प्रतिभा बहुगुणा, बबली त्यागी, सतेन्द्र कुमार, मुनेंद्र चौधरी, सुरेश मोहन अंथवाल, सौरभ सक्सेना, सोनू सैनी, हनी सिंह, अर्चन सिंह, विशाल सिंह, तेजपाल, देवेन्द्र, धर्मेंद्र, सूरज,पदम राजपूत, सीपीएम सिंह ,बृजेश सिंह सरवन कुमार संजय चौहान अजीत कुशवाहा, द्वारका सिंह केशव चौहान, अजय वर्मा, नरेंद्र बिट्टू ,छोटू राय, संजय यादव गोविंद सिंह ,पंकज पटेल,. मिंटू मंगोलिया, भगत सिंह चौहान,भानु प्रताप सिंह, प्रदीप चंदेल,शैलेश सिंह, किशोर चंद्र सत्यवली, जीवन सिंह नेगी, सुदामा प्रसाद, शिव शंकर मिश्रा, रजनीश कुमार, संजीव यादव, संजय सिंह, हरिओम कौशिक, यशपाल शर्मा, रणबीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।