पूर्व सीएम निशंक ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी से लिया आशीर्वाद


हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी से भेंट की और फूल माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। निशंक ने कोरोना काल में श्रीमहंत रविंद्र पुरी के मानव सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें देवभूमि का अभिमान बताया। वहीं, श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाते हुए मां मनसा देवी का चित्र भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर चारधाम यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना काल में लाखों लोग परेशान थे। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने उनके लिए भोजन से लेकर राहत सामग्री तक की व्यवस्था कराई। यहां तक की पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर सरकार की मदद करने का कार्य भी किया।

ऐसे दानवीर श्रीमहंत रविंद्र पुरी देवभूमि उत्तराखंड का मान और अभिमान हैं। निशंक ने यह भी कहा कि कोरोना काल के बाद इस बार देश भर से श्रद्धालुओं को चारधाम दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। धार्मिक पर्यटन बढ़ने से राज्य के हर वर्ग को लाभ होगा।

वहीं, श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस चारधाम यात्रा पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा पर पल-पल नजर रख रहे हैं। मां गंगा और मां मनसा देवी के आशीर्वाद से चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न होगी।

सांसद प्रतिनिधि ओपी जमदग्नि,अनिल अरोड़ा,मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ,अनिल शर्मा, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा,डॉक्टर संजय माहेश्वरी,दिव्यांश शर्मा,डॉक्टर जेसी आर्य,मोहन चंद पाण्डेय,निविंदिया शर्मा,रिंकल गोयल,लता शर्मा,मनोज मंत्री,प्रतीक सूरी,सुशील राठौर,विपिन कुमार, आदि उपस्थित रहे।