केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले शदाणी पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिरलाल, उठाया पाक विस्थापित हिंदुओं का मुद्दा


(उदय शादानी)
हरिद्वार।सप्त सरोवर स्थित शदाणी दरबार मंदिर के नवम पीठाधीश्वर संत डॉ युधिष्ठिरलाल महाराज ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की , उन्होंने पाक से आए हिन्दु परिवारों को भारत की नागरिता मिलने में आने वाली मुश्किलों से आवगत कराया , उन्होंने गृह मंत्री को बोला कि पाक से आए हिन्दू भारत मे रह कर अपने आप को सुरक्षीत समझते है, गृह मंत्री ने संत श्री को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही पाक से आए हर हिन्दू को भारत की नागरिता दी जाएगी।

संत युधिष्ठिर लाल ने ग्रह मंत्री अमित शाह को शदाणी दरबार का स्मृति चिन्ह व देश के समुद्र विकास में उनके योगदान के लिए उनको आशीर्वाद दिया। ग्रह मंत्री ने कहा कि रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित शदाणी दरबार तीर्थ में उन्होंने जो 300 वर्ष प्राचीन “धूणी साहिब” का दर्शन किया था वह आज भी उनके मन को शांति प्रदान करता है।
उन्हों पुनः वहाँ दर्शन करने की इच्छा प्रकट की ,
शदाणी दरबार के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय शदाणी ने बताया कि आगामी छत्तीसगढ़ एवं उतराखण्ड दौरे में वह शदाणी दरबार मंदिर में दर्शन के लिये आएंगे