एसडीआईएमटी संस्थान द्वारा सावंन के मौके पर कावंड़ियों के लिए भण्डारे का किया आयोजन

SDIMT Institute organized Bhandara for Kawandis on the occasion of Sawan
SDIMT Institute organized Bhandara for Kawandis on the occasion of Sawan

स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान द्वारा सावन के मौके पर कांवड़ियांे के लिए विशेष भण्डारे का आयोजन किया गया। जो कि शिवरात्रि तक संस्थान द्वारा सुचारू रूप से चलाया जायेगा। जिसके अंतर्गत शिक्षकों द्वारा कावड़ियों का स्वागत किया गया। संस्थान के डीन एकेडमिक्स डॉ0 राहुल ने बताया कि सावंन मास मंे कावड़ियों को शिव का प्रतीक माना जाता है, कावंड़ियों की सेवा करना भगवान शिव की अराधना समान माना जाता है।

 

इस अवसर पर संस्थान के अशोक गौतम, कीर्ति चुग, मितांशी विश्नोई, देवेन्द्र सिंह रावत, धरणी धर वाग्ले, पंकज चौधरी, रितिका कौशिक, अंजुम, दीप्ति चौहान, आशीष कुमार, ज्योति राजपूत, अभिलाषा चौहान, धीरज, अमरेश, प्रेम, मेहनी देवी, सुधा आदि उपस्थित रहें।

SDIMT Institute organized Bhandara for Kawandis on the occasion of Sawan
SDIMT Institute organized Bhandara for Kawandis on the occasion of Sawan

 

Back to top button