ज्वालापुर की पायल अग्रवाल ने जीत एमएस टाॅफ ऑफ द वर्ल्ड खिताब
आत्मविश्वास और प्रतिभा से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है:पायल अग्रवाल
हरिद्वार, 18 मई। एमएस टाॅप आॅफ द वल्र्ड प्लस साईज 2021 का खिताब जीतने वाली पायल अग्रवाल ने कहा कि आत्मविश्वास और प्रतिभा से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान ज्वालापुर निवासी पायल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान आॅनलाईन आयोजित की गयी एमएस टाॅप आॅफ द वल्र्ड प्लस साईज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनकी बेटियों ने उन्हें प्रेरित किया। विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में पहले राउंड में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बेटियों की मां पायल अग्रवाल ने टैलेंट राउण्ड में भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता के लाईवस्ट्रीम में उन्होंने कहा कि योग लंबी, स्वस्थ, दवा मुक्त जीवन शैली है। दुनिया को प्राचीन भारतीय योग प्रणाली से सीखना चाहिए। पायल अग्रवाल ने गृहणियों को संदेश देते हुए कहा कि कभी भी सीखना बंद ना करें। अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करें। नये कौशल सीखते हुए खुद को अपग्रेड करें। महिलाएं आत्मविश्वास के साथ विश्व स्तर पर भारत को अग्रणी स्थान दिलाने में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने बताया कि पूरे परिवार के सहयोग से ही वे यह बेस्ट अवार्ड जीत सकी हैं। पायल अग्रवाल की माता उषा, पिता सुनील कुमार अग्रवाल ने भी अपनी बेटी की उपलब्धि पर हर्ष जताया। पायल अग्रवाल की बेटियों मैत्री अग्रवाल व प्रान्या अग्रवाल भी उनके साथ पूरा सहयोग करती हैं। अग्रवाल समाज जल्द ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।