हरिद्वार। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात/अपराध मनोज कात्याल द्वारा यातायात और सी0पी0यू0 में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों की गोष्ठी ,यातायात पुलिस लाइन,हरिद्वार में ली गयी। उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों के मुताबिक हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ बनाये रखने हेतुआवश्यक उपायों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए शहर क्षेत्र में संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करते हुए सड़क दुर्घटना से सम्बंधित आर0ई0डी0(रोड इंटीग्रेटेड एक्सिडेंटल डेटा),ई0-चालान,ट्रैफिक आई0एप्प,तथा शहर क्षेत्र में मेलों व त्यौहारों आदि से होने वाले यातायात के दबाव के दृष्टिगत स्थायी व अस्थायी पार्किंगों के अलावा भविष्य में विकसित किये जाने वाले पार्किंग स्थलों के बारे में भी बिंदुवार कार्यवाही व उनमे अपेक्षित सुधार के मद्देनजर यातायात व उनसे जुड़े स्टेकहेल्डर्स आदि से समन्वय स्थापित करते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु उपस्थित क्षेत्राधिकारी,यातायात व प्रभारी निरीक्षक ,यातायात को निर्देशित किया गया।
गोष्ठी अंतर्गत अपने संबोधन में कर्मचारियों को बताया कि अपने ड्यूटी पॉइंट्स पर समय से निर्धारित स्वच्छ वर्दी धारण करते हुए सतर्कता व सजगता से ड्यूटी सम्पादित करें साथ ही जनता से मधुर व्यवहार रखते हुए धैर्यता के साथ नियमानुसार चलानी कार्यवाही अमल में लायी जाए।चालानी कार्यवाही में पूर्ण रूप से पारदर्शिता और मानवीयता के साथ त्रुटिरहित चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।गोष्ठी में राकेश रावत,क्षेत्राधिकारी,यातायात , विकास पुंडीर,प्रभारी निरीक्षक,यातायात ,निरीक्षक, यातायात रुड़की के अलावा टीएसआई हरिद्वार व रुड़की उपस्थित रहे।