उत्तराखंडहरिद्वार

आलियांस साइंस क्वीज के फाइनल ओरल राउंड में डीएवी ने सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान जबकि जूनियर ग्रुप में प्रथम रहा डी. पी.एस. रानीपुर


अनुराग गुप्ता


हरिद्वार।एसोशिएशन आफ आलियांस क्लब्स इन्टर्नेशनल द्वारा पूरे भारत में नवयुवकों के उत्थान के लिए इंटरनेशनल प्रेजिडेंट ई. अविनाश ओहरी की प्रेरणा से शरू किये गए एलियान्स साइंस क्वीज के फाइनल ओरल राउंड को आई.आई.टी.रुड़की के प्रोफेसर रजत अग्रवाल ने सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया। कुछ दिन पहले हुए स्कूलों में निःशुल्क ऑनलाइन टेस्ट में सफल हुए प्रत्येक स्कूल से 2-विद्यर्थियों की टीम ने आज ओरल राउंड में भाग लिया जो ज़ुम पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । ऐसी ही क्वीज कार्यक्रम भारत के समस्त स्कूलों में एलियांस डिस्ट्रिक्ट आयोजित कर रहे हैं जिनमें प्रथम द्वीतीय व तृतीय स्थान पाने वाले क्षात्रों को नकद प्रोत्साहन राषि भी प्रदान की जा रही है।


आज हुई ओरल राउंड की श्रृंखला के जूनियर ग्रुप में 14 व सीनियर ग्रुप में 10 टीमों ने भाग लिया जो हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, बहादराबाद तथा गोचर उत्तरकाशी तक के स्कूलों ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीनियर ग्रुप में डी. ए. वी. हरिद्वार प्रथम, शिवड़ेल द्वीतीय तथा माँ सरस्वती बहादराबाद तृतीय स्थान पर रहा इस ही प्रकार जूनियर विंग में डी.पी.एस रानीपुर प्रथम,दौलतपुर तृतीय तथा सेंट मेरी द्वीतीय स्थान पर रहा। सभी उत्तरीण क्षात्रों को स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से नकद राषि एसोशिएन प्रदान करेगा।
इसमें आई प्रथम टीम मल्टीपल और उसमें उत्तरीण टीम इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भेजी जाएगी।


एसोसिएशन ने प्रत्येक स्कूल में अपने प्रतिनिधि भेज कर यह सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो।
प्रतिनिधियों में मनोज गोयल, अरुण दादू, कुलभूषण सक्सैना, श्रीराम गुप्ता, एस.एस.राणा, अश्विनी मित्तल, राकेश अग्रवाल, अनीस ओहरी, प्रदीप मेहंदीरत्ता, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, अर्जुन सिंह, सुनील गुप्ता व अरविंद गुप्ता जी की साथ रुड़की के साथी भी स्कूलों में गए तथा क्षात्रों की सहायता की।
अविनाश ओहरी, मंडला अध्यक्ष मनोज गोयल व अरुण दादू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button